सरस्वती टॉकीज में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लाखों के नुकसान की आशंका, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लोगों ने शुरू किया बचाव
ख़बर उन्नाव से है जहां गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित सरस्वती टॉकीज में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि टॉकीज के अंदर की कुर्सियां और विशाल पर्दा जलकर खाक हो गए। आग के कारण आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। टॉकीज पुराना होने और उसमें कपड़े व फोम जैसी ज्वलनशील सामग्री की कुर्सियां होने के कारण आग तेज़ी से फैल गई।
बता दे कि स्थानीय लोगों ने टॉकीज से धुआं और आग की लपटें उठती देख तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही स्थानीय निवासियों ने अपने घरों के सबमर्सिबल पंपों का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। गंगाघाट कोतवाली पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए आग बुझाने में सहयोग किया। पुलिस ने बताया कि राहत की बात यह रही कि घटना के समय टॉकीज के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे आग को टॉकीज के अन्य हिस्सों और आसपास की इमारतों तक फैलने से रोका जा सका। पुलिस ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीत होती है। इस घटना में टॉकीज की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।
बाइट – अनूप सिंह सी.एफ.ओ उन्नाव
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




