रेऊना थाना क्षेत्र में दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
दोनों बाइकों की आमने-सामने सीधी टक्कर हुई, जिससे यह हादसा हुआ।
घायलों को घाटमपुर CHC एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
*हादसे की जानकारी:*
– *मृत्यु:* एक महिला की मौत हो गई।
–
– *घायल:* तीन लोग घायल हो गए।
–
– *हादसे का कारण:* दो बाइकों की आमने-सामने सीधी टक्कर।
–
– *पुलिस की कार्रवाई:* पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की.
संवाददाता अजय कुमार




