उरई पहुंचे यूपी सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, बोले – “मुसलमान बहकावे में न आएं, शिक्षा और रोजगार पर दें ध्यान”
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
उरई।
अल्पसंख्यक युवा सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी उरई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुसलमान समाज को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि “आई लव मोहम्मद” जैसे नारों के नाम पर कुछ लोग मुस्लिम युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुस्लिम समाज को बहकावे में आने की बजाय शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए।
कानपुर की हालिया घटना को लेकर मंत्री अंसारी ने साफ कहा कि “उस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है, इसे अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है।”
मौलानाओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “जो मौलाना आज बच्चों को भड़काने का काम करते हैं, उनके अपने बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं। हमारे समाज के बच्चों को गुमराह करने की बजाय उन्हें भी शिक्षा और प्रगति की राह दिखानी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मुस्लिम समाज शिक्षा और रोजगार की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना से सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिम समाज को हुआ है। मुस्लिम समाज का युवा अब स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
कार्यक्रम में मौजूद मुस्लिम युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे “किसी के बहकावे में न आएं और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा व रोजगार पर फोकस करें।”




