जालौन : सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां, बच्चों से झाड़ू-पोछा कराई गई सफाई
संबाददाता– रविन्द्र सिंह भदौरिया
जालौन। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत एक वायरल वीडियो ने उजागर कर दी है। वीडियो में कन्या प्राइमरी स्कूल औरखी की छात्राएँ किताब-कॉपी छोड़कर हाथ में झाड़ू-पोछा लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने नवरात्रि का हवाला देकर बच्चों से सफाई कराई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के अनुसार बच्चों से किसी प्रकार का श्रम कराया जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जगह सफाई का काम कराते हैं, जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी और भी कठघरे में खड़ी हो गई है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से तत्काल संज्ञान लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।




