*हमीरपुर: अधिवक्ता संघ का धरना प्रदर्शन जारी, जेल में हत्या व भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार विरोध*
हमीरपुर। जिले में अधिवक्ता संघ ने जेल में व्याप्त भ्रष्टाचार, अमानवीय व्यवहार और हालिया हत्या के मामलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखा है। अधिवक्ता संघ के नेताओं ने अनिल द्विवेदी हत्या मामले में दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
धरने में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं ने जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के साथ की जा रही अमानवीय और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। उन्होंने जेल में हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की।
अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि अनिल द्विवेदी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
धरने में उपस्थित अधिवक्ताओं का कहना है कि कानून व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास बनाए रखना और न्याय सुनिश्चित करना सभी का कर्तव्य है।




