*उन्नाव में संदिग्ध हालात में मिला मजदूर का शव, पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस कर रही जांच*
उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के महिपत खेड़ा गांव के पास शुक्रवार को एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महावीर खेड़ा निवासी गंगा राम (40) पुत्र स्व. राम शंकर के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दे कि परिजनों का आरोप है कि गंगा राम गुरुवार को मजदूरी के लिए गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। शुक्रवार सुबह उनका शव गांव के पास एक बाग में मिला। मृतक की पत्नी ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने उनके पति को शराब पिलाई और 100 रुपये के विवाद में हत्या कर दी। गंगा राम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार किया है। थानाध्यक्ष निखिलेश ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध हत्या का प्रतीत नहीं होता। संभावना है कि गंगा राम ने शराब पी रखी थी और गर्मी के कारण चक्कर आने से गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




