Top News
1. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार बड़बोले पन में घोषणा करते हैं और फिर बैक फुट पर आते हैं ऐसे उनके साथ टैलेंटेड लोगों के लिए जारी किए जाने वाले h1b वीजा को लेकर के हुआ है पहले ट्रंप और उनके सलाहकार ने कूद कूद कर बताया कि यह $100000 की फीस हर साल लगेगी, बाद में प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि नहीं यह सिर्फ एक बार लगेगी और नए एप्लीकेशन में लगेगी आज अमेरिका की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ट्रंप का खूब मजाक उड़ा रहे हैं हालांकि AI के आ जाने के बाद टैलेंटेड वर्कर्स की कमी धीरे-धीरे AI पूरा कर दे रहा है इसलिए h1b वीजा को लेकर तो बदलाव तो होने ही थे,
2. अमेरिका द्वारा जीनियस लोगों के टैलेंट का h1b वीजा के नियम बदलने पर मौके का फायदा उठाते हुए चीन ने तुरंत नया STEM ( Science, Technology, Engineering and Mathmatics) सेक्टर में काम करने वाले जीनियस लोगों के लिए नए K_VISA जारी करने की घोषणा की है जिसके तहत भारत के पढ़े जीनियस लोग जो कि भारत में नौकरियां उपलब्ध नहीं होने के कारण विदेश जाना चाहते हैं उनको चीन अपनी ओर आकर्षित कर रहा है इसमें ऊंची सैलरी और रहने की सुविधाएं शामिल है साथ ही जापान और दुबई ने भी भारत के टैलेंट को अपने देश में बुलाने के लिए नई-नई पॉलिसीज खोल दी है मतलब साफ है कि भारत के योग्य युवाओं की राजनीतिक तुष्टिकरण आरक्षण, जातिवाद क्षेत्रवाद के कारण भारत के अलावा पूरी दुनिया को इंतजार है।
3. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं. वह मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA80) की हाई लेवल बैठक में शामिल होने के लिए यहां आए हैं. इस बैठक के इतर जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि, अभी ये सामने नहीं आया है कि किन विषयों पर चर्चा हुई है.
4. केंद्र सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है कि कोई भी केंद्रीय मंत्रालय या विभाग दिवाली या अन्य त्योहारों के अवसर पर उपहार हेतु सरकारी धन प्रयोग नहीं करेगा , पैसे बर्बादी को रोकने को लेकर आदेश जारी किए गया है।
5. PM मोदी ने आज त्रिपुरा में माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन पूजन किये, PM ने मंदिर परिसर के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
6. इंदौर में सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि इंदौर शहर के रानीपुरा इलाके में एक पांच मंजिला बिल्डिंग धंस गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका है। हादसे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि बचाव के काम में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर भी लगाए गए हैं। आला अधिकारी मौके पर हैं।
7. आज नवरात्रि के पहले दिन GST के दामों में कटौती के बाद नई लागू हो गई प्रधानमंत्री मोदी ने भी कल कहा था की नई दरों के लागू होने के बाद लोगों के हाथ में खर्च करने की शक्ति बढ़ेगी और इसका देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा हालांकि हो कुछ और रहा है अधिकतर चीजों पर अभी तक पुराने MRP पड़े हुए हैं और बढ़ी रेट पर सामान को बेचा जा रहा है यह ज्यादा लिया गया पैसा GST की चोरी कर व्यापारी अपनी जेबें भर रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) 1915 पर कॉल किया जा सकता है. साथ ही, उपभोक्ता WhatsApp नंबर 8800001915 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा और सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ताओं को पूरा लाभ मिले.
8. सपा नेता आजम खान को लेकर बड़ा अपडेट है. आजम खान कल (मंगलवार) सीतापुर जेल से रिहा होंगे. सपा नेता की रिहाई मंगलवार सुबह करीब 7 बजे होगी. रिहाई परवाना देर से आने के कारण आज रिहाई नहीं हो सकी. आजम खान की रिहाई को लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसी के साथ उनके बसपा में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं. सूत्रों का कहना है कि आजम खान 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले बसपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी दौरान आजम सपा छोड़कर बसपा का दामन थामेंगे. आजम 23 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान पर करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से कई मामलों में उन्हें सजा हो चुकी है जबकि कुछ मामलों में वे बरी भी हुए हैं. 52 मामलों में पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है.
9. अफगानिस्तान के एक 14 साल के लड़के ने एक ऐसा काम कर दिया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. यह लड़का काबुल से दिल्ली आने वाली उड़ान में विमान के पिछले पहिये (व्हील वेल) में छिपकर बैठ गया और करीब 94 मिनट की खतरनाक यात्रा के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. घटना रविवार को अफगानिस्तान की एयरलाइन KAM एयर की फ्लाइट RQ4401 में हुई. फिलहाल उसे काबुल भेज दिया गया है. उसे काम एयरलाइंस की फ्लाइट से काबुल रवाना कर दिया गया लड़के ने बताया कि वो ईरान जाना चाहता था पर गलती से भारत आ गया।
10. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रूस न्यू स्टार्ट संधि की प्रमुख सीमाओं का पालन एक वर्ष और जारी रखने के लिए सहमत है, जो 5 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा। उन्होंने अमेरिका से भी इसी तरह के कदम की अपेक्षा जताई, ताकि दोनों देश परमाणु हथियारों की दौड़ से बचे रहें। यह संधि मूल रूप से 2010 में हुई थी और 2021 में पांच वर्ष के लिए विस्तारित की गई थी। इसकी अवधि फरवरी 2026 में समाप्त हो रही है। पुतिन का यह बयान यूक्रेन संकट और वैश्विक जटिलताओं के बीच आया है, जहां परमाणु नियंत्रण पर चर्चा तेज हो रही है।
मोहित श्रीवास्तव




