यूपी- जिला महराजगंज में पत्नी नेहा ने बॉयफ्रेंड जितेंद्र संग मिलकर पति नागेश्वर रौनियार की हत्या कर दी। पहले शराब पिलाई। फिर दुपट्टे से पैर बांधे। गला दबाकर हत्या की। फिर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए लाश को बाइक पर लटकाकर कई किलोमीटर घसीटा। नागेरश्वर-नेहा की लव मैरिज हुई थी।




