*कहीं न कही जोन 3 में चल रहा है बड़ा झोल,OSD रवि प्रताप सिंह ने अधिवक्ता को ज़वाब देने से किया इंकार*
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर ब्रेकिंग*
*कहीं न कही जोन 3 में चल रहा है बड़ा झोल,OSD रवि प्रताप सिंह ने अधिवक्ता को ज़वाब देने से किया इंकार*
*पनकी क्षेत्र में ज़मीनी भ्रष्टाचार की जानकारी के लिए RTI पर अधिवक्ता द्वारा मांगा गया जवाब तो OSD रवि प्रताप सिंह ने जवाब देने से किया इंकार, अधिवक्ता के बार बार पूछे जाने पर OSD रवि प्रताप सिंह दफ्तर से हुए नदारद*
*OSD रवि प्रताप सिंह को शहर के जिम्मेदार जिलाधिकारी से लेकर केडीए विभाग के वीसी सचिव का भी नहीं डर, मनमानी कर RTI जवाब पर साधी चुप्पी*
*उत्तर प्रदेश योगी सरकार के आदेशों को दरकिनार कर कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी, सचिव जैसे अधिकारी गढ़ विभाग के अंदर चल रहे बड़े भ्रष्टाचार पर मौन*
*केडीए विभाग के OSD रवि प्रताप द्वारा RTI की जवाब पर चुप्पी, वहीं IGRS के माध्यम से की गई शिकायतों पर केडीए विभाग कार्यरत कर्मचारी कर रहे झोल*




