कानपुर ब्रेकिंग*
*पनकी थाना क्षेत्र निवासी ने शहर के ही एक कथित विधायक का रिश्तेदार बताकर गाड़ियों में विधायक का स्टीकर लगाकर क्षेत्र में बनाया हुआ धमक*
*आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए पूर्व में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बदुआपुर में सिफ्ट करी गई थी मोरंग मंडी, लेकिन क्षेत्रीय दबंगों द्वारा ज़बरन स्थापित किया हुआ है अवैध मोरंग मंडी की दुकानें,अवैध तरीके से गाड़ियों को अवैध मोरंग मंडी स्थान पर खड़े रखने के लिए 100 रु प्रति गाड़ियों से की जाती है वसूली*
*शहर से शिफ्ट करने के लिए बदुआपुर में केडीए ने तीन अरब रुपये से तीन फेज में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर बसाया था। इसमें फेज एक और तीन केडीए ने नगर निगम को स्थानांतरित कर दिया है*।
*लेकिन उसके बावजूद पनकी थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में कई दबंगों ने आज भी मोरंग मंडी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होने के बाद भी कालपी रोड स्थित पनकी पड़ाव पर ही दबंगई से डेरा जमाया हुआ है*
*वही पेट्रोल पंप की आड़ लेकर बड़े स्तर पर बड़ी गाड़ियों को खड़ा करने का स्थान बना दिया है, बल्कि सड़क के चौड़ीकरण पर बड़ा प्रश्न बना हुआ है कि आधी सड़क पर किए गए कब्जे पर शहर की महापौर और नगर निगम अधिकारियों ने अपनी आंखों पर काली पट्टियां क्यों चढ़ाई हुई हैं, क्या बड़े हादसों को न्योता इन्हीं दबंगों के द्वारा दिया जाता रहेगा और मोरंग मंडी अवैध तरीके से संचालित की जाती रहेगी*
*दबंगों ने क्षेत्र के ही कथित दबंग नेता का सरंक्षण प्राप्त कर अपने को अवैध रूप से काबिज़ किया हुआ है और क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं*
*शहर के कालपी रोड मुख्य मार्ग पर बड़ी दुर्घटनाओं,जाम से निजात दिलाने के लिए और बड़ी गाड़ियों को सुविधा पूर्व निकलने पर मोरंग मंडी को मुख्य मार्ग पनकी पड़ाव से हटा कर दूसरे स्थान पर बना दिया गया था*
*चौतरफा मौरंग व गिट्टी फैली पड़ी है। अभी नगर निगम ने 10 करोड़ रुपये से सड़क,साढ़े तीन करोड़ रुपये से फुटपाथ और 70 लाख रुपये से पार्क का निर्माण कराया था*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




