*गंगाघाट न्यू प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र में लगी मरीजों की लंबी कतार।*
गंगाघाट न्यू प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र में बदलते मौसम के चलते मरीजों की लगी लंबी कतार प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 115 मरीजो ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर दवा प्राप्त की।
वही डॉक्टर चंद्रा ने बताया कि ज्यादातर बदलते मौसम के चलते हैं सर्दी जुकाम व खांसी के मरीज उपचार के लिए आए हैं। जिनकी प्राथमिकता जांच कर दवा दे दी गई है। और बचाव के भी सुझाव दिए। वही सिद्दार्थ बाजपेई,अवनीश मिश्रा,भानु प्रताप,आलोक मिश्रा,नखत इरफ़ान,मोनिका सक्सेना व अन्य
मौजूद रहे।
*टाइम्स एंड स्पेस*
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो




