कानपुर कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने ऑपरेशन महाकाल के शातिर ठगी के आरोपी प्रदीप गुप्ता को धरपकड़ कर किया गिरफ्तार!
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के तेज तर्रार कमिश्नर अखिल कुमार के ऑपरेशन महाकाल के तहत डीसीपी,एसीपी के निर्देशन में कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने ऑपरेशन महाकाल के शातिर ठगी के आरोपी प्रदीप गुप्ता को धरपकड़ कर किया गिरफ्तार!*
*शातिर आरोपी ने प्लॉट के नाम पर आमजन से ठगी करने एवं विवादित जमीनों पर प्लॉट कब्जा कर लोगो से करोड़ों की ठगी के चलते पुलिस के निशाने में आते ही हुए गिरफ्तार!*
*पीड़ित की तहरीर पर तेज तर्रार थाना प्रभारी विनय तिवारी ने शातिर के खिलाफ मिली तहरीर पर जाँच पड़ताल कर सत्यता पाई जाने पर की कड़ी कार्यवाही…!!*
*नवगंतुक थाना प्रभारी कोहना विनय तिवारी ने बीते दिनों गुजैनी थाना में तैनाती के समय अपराधियों के ऊपर कहर बनकर एक के बाद कई वारदातों का खुलासा कर सलाखों में भेजने से अपराधी शहर छोड़ने पर हुए थे मजबूर!*
*शातिर आरोपित की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोहना विनय तिवारी ,उप निरीक्षक पवन मिश्रा,विकास चौधरी और उनकी सहयोगी पुलिस टीम की रही अहम भूमिका।*




