2012 के मुकदमे में गवाही लंबित होने एवं गवाही न देने आने के चलते ग़ैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में अनियमितता के चलते महाराजपुर थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को गवाह के ख़िलाफ़ ग़ैर जमानती वारंट और कारण बताओ नोटिस तमिला कराने में अनियमितता के चलते कोर्ट ने किया निलंबित 29 तारीख को कोर्ट में तलब..!!*
2012 के मुकदमे मुकदमे में गवाही लंबित होने एवं गवाही न देने आने के चलते ग़ैर जमानती वारंट जारी किया गया था लेकिन सुनवाई के दौरान थाने के पैरोकार ने रिपोर्ट दाखिल की गवाह से फ़ोन पर दारोग़ा ने बात की तो उक्त गवाह ने दूसरी तारीख कोर्ट से लेने को कहा..!*
चारों पुलिस कर्मियो को तलब किया..!!*
कोर्ट से आदेश की एक प्रतिलिपि एसीपी चकेरी एवं डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता को ईमेल के भेजी गई!*




