कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सीकटया पुरवा के पास ट्रक ड्राइवर से हुई लूट।*
बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को असलहा दिखा कर लूट की वारदात को दिया अंजाम..!*
बदमाशों ने ड्राइवर को मारा और ट्रक का बैटरा और नगदी लूट कर हुए फरार।*
*उक्त प्रकरण में ट्रक संख्या*
up 78 bn 2096 kee के ड्राइवर से बात करने पर बताया गया की वाहन गड्ढे में फँस गया था तो निकालने का प्रयास किया लेकिन निकल न पाने के चलते सुबह का इंतज़ार किया! लेकिन रात्रि होने के चलते हम ट्रक के ऊपर टूल में जाकर लेटे थे कि तीन से चार लोग अचानक से आए और मेरे पर असलहा लगाकर ट्रक की बैट्री सहित जेब में रखे 7000 रुपये लूट लिए पीड़ित के अनुसार!*
उक्त प्रकरण में जब महाराजपुर थाना प्रभारी से वार्ता की गई तो प्रथम कॉल पर उन्हें उक्त घटना की जानकारी नहीं थी बाद में वापसी कॉल आने के बाद दुबारा जब प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना 10: 30 की है लेकिन अब सूचना मिल रही है फिर भी मेरे द्वारा उक्त ट्रक चालक के पास फोर्स भेजी गई है जो भी तथ्य सामने आएँगे जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी..!!*
उक्त घटना जाँच का विषय..?*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




