कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के रामादेवी चौराहे पर बीते दिन तैनात यातायात दरोगा अनिल कुमार की बाइक को चोर लेकर हुय फुर्र..!*
बेखौफ चोरों ने ट्रैफिक दरोगा की बाइक पार कर दी। ड्यूटी खत्म होने के बाद दरोगा जब बाइक लेने पहुंचे तो वह गायब मिली।*
यातायात दरोगा ने काफ़ी देर बाइक 🏍️ को इधर उधर खोजने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिली फिर चकेरी थाने में चोरी लिखित शिकायत की!*
यातायात दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।*
जल्द ही चोरों सीसीटीवी फुटेज निकाल कर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी..!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




