*यूपी : कानपुर जेल से हत्या का आरोपी असरुद्दीन 22 फुट ऊंची दीवार कूदकर भाग निकला। वो पिछले साल ही दोस्त की हत्या में बंद हुआ था। जेल के पीछे गंगा नदी है। आशंका है कि वो गंगा किनारे–किनारे भाग निकला। जेलर और डिप्टी जेलर सहित 4 लोग सस्पेंड किए गए।*
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट




