*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन कल्याणपुर थाना के इंद्रा नगर के दयानंद विहार में रहने वाले सचिन मालवीय के यन्हा लाखो की चोरी…!*
*सचिन मालवीय नाम के व्यापारी जो की केटरिंग (हलवाई ) का व्यवसाय करते हैं उनके घर 🏠 को चोरों द्वारा निशाना बनाकर ताला 🔏 तोड़ कर दो से तीन लाख की चोरी की घटना सामने आयी..!*
*उक्त प्रकरण में व्यापारी ने कल्याणपुर थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्रित कर सीसीटीवी फुटेज खँगाललने में जुटे..!*
*कल्याणपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी से बात करने पर बताया गया है की उक्त घटना की जाँच पड़ताल कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी..!*
व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी।..!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट *




