परीक्षा केंद्र में सर्वर फेल, आवाज उठाने पर छात्रों पर बाउंसरों का हमला
एक छात्र अस्पताल में भर्ती, Hargovind Institute में अफरा-तफरी
ब्यूरो चीफ – जालौन: शैलेन्द्र सिंह तोमर
दिल्ली स्थित Hargovind Institute of Management and Information Technology, हरगोबिंद एन्क्लेव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चल रही परीक्षा के दौरान कई छात्रों के कंप्यूटर पर प्रश्न पत्र ही नहीं खुल पाए।
छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने परीक्षा में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करानी चाही, तो केंद्र प्रबंधन ने बात सुनने की बजाय बाउंसरों को बुला लिया। कुछ ही देर में बाउंसरों ने छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायरल हुई तस्वीरों में एक छात्र का खून से सना कपड़ा और तनाव का माहौल स्पष्ट देखा जा सकता है।
छात्रों का आरोप:
“कुछ कंप्यूटरों में सवाल लोड ही नहीं हो रहे थे।”
“हमने जब ये मुद्दा उठाया तो हमें चुप कराने की कोशिश की गई।”
“बाउंसरों ने सीधे मारपीट शुरू कर दी, जिससे एक साथी को अस्पताल ले जाना पड़ा।”
प्रबंधन की चुप्पी सवालों के घेरे में:
अब तक संस्थान की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
छात्रों और उनके अभिभावकों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की अपील की है।
प्रमुख मांगे:
परीक्षा की निष्पक्षता की जांच
तकनीकी खामियों पर स्पष्ट जवाब
दोषियों पर सख्त कार्रवाई
घायल छात्र का समुचित इलाज




