राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा रोडवेड कार्यालय में विशाल प्रदर्शन
प्रदर्शन के बाद दिव्यांगजनों के लिए सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा हुई बहाल
परिचालक ने दिव्यांगों पर बस चढाने की कोशिश करने पर पार्टी महासचिव द्वारा की गयी निन्दा
कानपुर नगर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के परिवहन निगम की सिटी बसों का चक्का जाम करते हुए फजलगंज रोडवेज कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचे दिव्यांगजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों तथा उपस्थित पुलिसकर्मियों से विकलांगों की तीखी नोक-झोक भी हुई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार व अधिकारियों के बीच हुई बात-चीत सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लि0 के परिवहन प्रबन्धक केके तिवारी ने सभी के कार्ड बनने तक निःशुल्क यात्रा सुविधा जारी रखने के निर्देश दिए। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ बसों का चक्का जाम करने के दौरान बस चढाने की कोशिश की गयी थी, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की, प्रबन्धक के कार्यवाही के आश्वासन के उपरान्त मामला शांत हुआ। महासचिव वीरेन्द्र ने बताया कि सरकार ने दिव्यांगजनो के लिए परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा के लिए नियमावली बना रखी है, जिसमें स्पष्ट है कि 40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत दिव्यांगजन अकेले व 80 से 100प्रतिशत को एक सहायक के साथ निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाये। नगर बसों में यह सुविधा दी जा रही थी, पिछले तीन महीने से नगर बसों में यह व्यवस्था समाप्त कर दी गयी थी। प्रदर्शन के दौरान अपनन्द तिवारी, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, कमलेश कुमार सिंह,, गुडडी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट