नवाचारयुक्त शिक्षण विघियो का दिया प्रशिक्षण
250 शिक्षक व शिक्षकाओ को प्रमाणपत्र दिया गया।
कानपुर नगर, डायट नर्वल कानपुर नगर में माध्यमिक विद्यालयों के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षकों का प्रशिक्षण का समापन और प्रमाणपत्र वितरण किया गया। 13 दिसंबर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दो दो बैच प्रत्येक विषयों के चल रहे थे, जिसमें 250 शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियो तकनीकी और नवाचार युक्त विधाओं से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
इनका प्रयोग ये शिक्षक अपने कक्षा शिक्षण में करेंगे जिससे छात्रों को पठन-पाठन में लाभ मिलेगा। वरिष्ठ प्रवक्ता नुजहत आयशा और आर एस चौहान ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बच्चो को सरल तरह से पढाया जाये,जिससे वह ज्ञान प्राप्त कर सके । 250 शिक्षको को प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। इसमे प्रमुख रूप से शालिनी सचान,अन्शू देवी, वीना गंगवार और शालिनी कुशवाहा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। राजेश गौतम, सुनील बाजपेई, दिलीप कुमार मिश्रा,पी पी उपाध्याय, रवि कुमार, अजीत शुक्ला सहित 250 शिक्षक व शिक्षकाओ को प्रशिक्षण शिविर का प्रमाणपत्र दिया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट