कोटा की बैंक मैनेजर ने उड़ाए 6 करोड़! शेयर बाजार के नशे में खाताधारकों और पिता की कमाई भी दांव पर
ब्यूरो चीफ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कोटा (राजस्थान)। शेयर बाजार में जल्दी अमीर बनने की लालसा एक बैंक मैनेजर को इस कदर महंगी पड़ी कि उसने अपने साथ-साथ दूसरों की मेहनत की कमाई भी डुबो दी। ICICI बैंक की एक महिला मैनेजर ने न सिर्फ अपने और अपने पिता के 40 लाख रुपये, बल्कि बैंक के खाताधारकों के करीब 6 करोड़ रुपये शेयर बाजार में झोंक दिए — और अंत में सब कुछ गंवा बैठी।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला को पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में पैसा लगाने की लत लग गई थी। शुरुआत में उसने अपने निजी पैसे लगाए, लेकिन जब मुनाफा नहीं हुआ तो उसने पिता के पैसे भी लगा दिए। वहीं, लालच और नुकसान की भरपाई की उम्मीद में उसने बैंक खातों से भी गड़बड़ी शुरू कर दी। महिला ने कई ग्राहकों के खातों से छोटी-छोटी रकम निकालकर उन्हें एकत्र किया और करोड़ों रुपये का निवेश कर डाला।
बैंक की आंतरिक जांच में जब यह घोटाला सामने आया, तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। जांच में यह भी पता चला कि महिला मैनेजर ने अपने पद और अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर के खातों से अवैध ट्रांजेक्शन किए और रिकॉर्ड में हेरफेर किया।
बैंक की शिकायत पर कोटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह शेयर बाजार में जल्द मुनाफा कमाकर अमीर बनना चाहती थी, लेकिन बाजार में लगातार नुकसान होता चला गया। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घोटाले में कोई और कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति भी शामिल था।
बैंक की इस लापरवाही से ग्राहकों में आक्रोश है। ICICI बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि सभी खाताधारकों की राशि की सुरक्षा प्राथमिकता है और जल्द ही उन्हें राहत दी जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि बैंकों में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की मानसिकता और लालच आम जनता की गाढ़ी कमाई के लिए कितना बड़ा खतरा बन सकती है।




