Kanpur News: साहब, जिंदा हूं सम्मान निधि दिला दीजिए
कानपुर देहात। साहब, मैं जिंदा हूं। चार किस्ते मिली इसके बाद मृतक दर्शाकर किसान सम्मान निधि बंद कर दी गई। कई माह से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन 15वीं किस्त में भी उसे भुगतान नहीं हुआ है।
यह फरियाद सरवनखेड़ा ब्लॉक के कटेठी निवासी रामअधार सिंह ने शनिवार को तहसीलदार सदर से की। बताया कि वह किसान हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चार किस्तें मिली हैं। मई 2021 के बाद सम्मान निधि बैंक खाते में नहीं भेजी गई। पड़ताल करने पर पता चला कि उसे मृतक दर्शा दिया गया है। भाग दौड़ करने के बाद ऑनलाइन सत्यापन कराया गया, लेकिन इस बार भी सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली है। तहसीलदार रणविजय सिंह ने कृषि विभाग के असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर को समाधान के निर्देश दिए। असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर मुकेश ने बताया कि पूर्व में खामी की वजह से रामलखन का मृतक दर्शाकर सम्मान निधि रोक दी गई। अब ई केवाईसी और भूलेख सत्यापन हो गया है। एनपीसीआई मैपर पर बैंक खाता अपडेट कराने के लिए किसान को कहा गया है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर किसान सम्मान निधि मिलने लगेगी।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*