बिना वीजा के भोपाल में रह रही युगांडा की युवती गिरफ्तार
– शाहपुरा पुलिस ने युवती को एक फ्लैट से हिरासत में लिया
– 27 साल की विदेशी लड़की ने भोपाल में रहने इंजीनियरिंग कॉलेज के फर्जी डॉक्यूमेंट बनाए
– खुद को बताती थी इंजीनियरिंग स्टूडेंट
– साल 2022 में खत्म हो चुकी थी युवती की वीजा अवधि
– 22 हजार हर माह फ्लैट का भाड़ा देकर रह रही थी युवती
– ब्यूटी प्रोडक्ट का कारोबार करना बता रही युवती
– दूतावास को पुलिस ने दी सूचना।
स्मृति यादव की रिपोर्ट




