लाइव मर्डर… सबने देखा…
हत्यारों ने कैमरे पर कुबूल किया…
सिर्फ न्याय के देवताओं को नहीं दिखा…
एक एक करके दोनो हत्यारों को जमानत….👇
उदयपुर के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने वालों को जमानत मिल गई। हत्या का लाइव विडियो बनाकर खुलेआम जुर्म कबूल करने वाले हत्यारे मोहम्मद जावेद को राजस्थान हाई कोर्ट ने #जमानत पर #रिहा कर दिया । मोहम्मद जावेद से पहले इस मामले में एक अन्य आरोपी फरहाद मोहम्मद भी जमानत मिल चुकी है, कन्हैयालाल के हत्यारे पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे और बाकायदा लाइव वीडियो करके कन्हैयालाल की हत्या करना कबूल भी किया था।
हत्या के पहले और हत्या के बाद चाकू दिखाकर वीडियो बनाया गया, वहां पर उनके खून के नमूने भी मिले और हत्यारे जिस फैक्ट्री में काम करते थे उसी फैक्ट्री में हथियार बनाए जाने के सबूत मिले, हत्या करके भागने के फुटेज भी मिले। मगर भारत की न्यायपालिका कह रही है कि हत्यारे कन्हैया लाल के दुकान पर गए थे यह साबित नहीं होता….
जब उड़ीसा में ईसाई पादरी की हत्या हुई थी उसका कोई विडियो नहीं था कोई मोबाइल लोकेशन नहीं था, फिर भी अदालत ने मान लिया कि, दारा सिंह ने ईसाई पादरी की हत्या की थी…
कैसी न्याय व्यवस्था के भरोसे बैठे है हम ? NIA क्यों नहीं साबित कर पाई?
🤔👿
पवन विजय जी




