इन्श्योरेन्स इम्प्लाइज एसोसिएशन का 42 महाधिवेशन सम्पन्न
photo no. 002
कानपुर नगर, भारतीय जीवन बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, मालरोड में कानपुर डिवीजन इन्श्योरेन्स इम्प्लाइज एसो0 का 42वां महाधिवेशन शुरू हुआ, जिसमें महामंत्री अरूण तिवारी ने कहा कहा कि बेहद विषम एवं चुनौतीपूर्ण समय में हमारा 42वां अधिवेशन हो रहा है और इसके माध्यम से संघर्ष की रूपरेक्षा बनाते हुए हमें आगे बढना है। एनसीजेडआइ्रईएफ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने देश के आर्थिक हालातों के बारे में बताया तथा कहा कि सरकार की कार्पोरिट समर्थत नीतियों से देश की हालत बहुत खराब हो गयी है।
विशिष्ट वक्ता ऐआईआईख्ीए के पूर्व अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि एलआईसी या कामगार वर्ग के सामने जो भी चुनौतियां है उसका मुख्य कारण भारत सरकार की कार्पोरेट परस्त व जनविरोधी नीतियां है और जनता व कामगारों के संघर्षों को कमजोर करने के लिए एक तरफ सरकार सारी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है साथ ही विभाजनकारी नीतियों को आगे बढा रही है। कहा एकजुट रूप्ज्ञ से जनता को इसका विरोध करना होगा। राजीव निगम ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा सभी क्षेत्रों में बढाये जाने का असर आम जनता पर सीधा पेडेा। सरकार केवल कार्पोरेट घराने के लिए कार्य कर रही है। सरकार की नीतियों से देश में मंहगाई, बेरोजगारी बढती जा रही है। अब हमें सडक पर उतरना होगा तभी सरकार अपनी नीतियों को वापस लेगी। खुले सत्र की अध्यक्षता अमित मिश्रा ने की। सभा में श्रवण मिश्रा, राकेश कनौजिया, मनोज कुमार, संजय श्रीवास्तव, चेतन निगम, इन्द्र कुमार गुप्ता, प्रतिभा मिश्रा, रूबी निगम, हीरा सिंह, अजय शुक्ला, अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट