कानपुर जिले के चौबेपुर में विवाहिता बीनू की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो गया है। पति संजय शर्मा को हत्या के इल्ज़ाम में हिरासत में लिया गया था। पुलिस की जाँच में पति बेकसूर निकला। महिला की हत्या उसके बॉयफ्रेंड अनुज ने गला काटकर की थी।
वजह..
बीनू की इंस्टाग्राम पर किसी लड़के से चैटिंग चल रही थी।बॉयफ्रेंड अनुज को इसका पता चल गया था। इस बात पर फोन पर बिवाद हुआ।रात के अँधेरे में प्रेमी बीनू के घर आया और गला काट दिया था। अब अनुज पकड़ा गया।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




