*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*===============================*
*सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस: एयर मार्शल बोले- हमारी लड़ाई आतंकियों से थी, पाकिस्तानी सेना या जनता से नहीं; लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया*
*ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी चेतावनी, ‘हमारे मिलिट्री बेस एक्टिव, जरूरत पड़ी तो…’भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है*
*भय बिनु होइ न प्रीति: कल शिव तांडव स्तोत्र, आज कृष्ण की चेतावनी और रामचरित मानस; भारत का दुनिया को दिया कई संदेश*
*सीजफायर के बाद मार्केट में धुम धडा़का,बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागा शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 3000 अंक चढ़ा*
*1* चीनी मिसाइल को हमने मार गिराया, पाक हमारा डिफेंस सिस्टम भेद भी ना पाया: IAF
*2* ‘पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था…’, पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली इंडियन आर्मी की हुंकार
*3* लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और हथियारों की गई कोशिशें नाकाम हुईं और जो बचे ड्रोन थे, उन्हें मार गिराया गया. मैं BSF की भी सराहना करना चाहता हूं. पहरा देने वाले जवान हमारे इस अभियान में शामिल हुए और बहादुरी के साथ हमारा साथ दिया. इसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया. जब हौसलों बुलंद हों, तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं
*4* एयरमार्शल भारती ने रामचरितमानस की पंक्तियों का उल्लेख किया और कहा कि जब राम समुद्र तट पर उपासना और प्रार्थना कर रहे थे वहां तुलसीदास ने लिखा है– विनय न मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीत बोले राम सकोप तब.. भय बिनु होहीं न प्रीत।
*5* भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद पहली बार दोनों देशों के DGMOs के बीच तय हुई है, जो आज शाम में होगी. भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ चौधरी बात करेंगे, पहले 12 बजे होने वाली थी,अब शाम 5 बजे होगी
*6* सीजफायर के 43 घंटे बाद 32 एयरपोर्ट्स खोले गए, बुकिंग शुरू; भारत-पाक तनाव के चलते 9 से 15 मई तक सर्विसेज बंद की गई थीं
*7* राजकोट, जामनगर समेत गुजरात से सभी एयरपोर्टस खुले, कच्छ के नडेश्वरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, गुजरात से राजस्थान जाने वाली सभी ट्रेनें भी बहाल
*8* जोधपुर सहित राजस्थान के तीनों एयरपोर्ट शुरू, जैसलमेर में बम मिला, पाकिस्तान सीमा पर टॉर्च-गाड़ियों की हेडलाइट जलाने पर भी रोक
*9* भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महामंत्रियों के साथ बैठक की, जो करीब एक घंटे तक चली. बैठक में बीजेपी के मीडिया डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि भी हुए शामिल हुए. इस मीटिंग में पाकिस्तान से युद्धविराम के बाद के हालात और सेना की उपलब्धि को आम लोगों के बीच पहुंचाने पर चर्चा हुई.
*10* ‘कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर जवाब दे केंद्र सरकार’, कांग्रेस ने मांगा जवाब
*11* इस मामले पर जल्द से जल्द संसद सत्र बुलाने की मांग की। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘क्या शिमला समझौता, जो कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के अलावा तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को खारिज करता है, क्या उसका उल्लंघन हुआ है? ट्रंप रोजाना बयानबाजी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मध्यस्थता कराई है। ऐसे में सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
*12* भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर फेक न्यूज की बाढ़, साइबर पुलिस ने 5000 पोस्ट सोशल मीडिया से हटाए
*13* विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम
*14* भूकंप से फिर कांपी पाकिस्तान की धरती, रिएक्टर स्केल पर 4.6 थी तीव्रता
*15* भारत-पाक तनाव के बीच चीन ने अमेरिका से की टैरिफ डील, 90 दिनों के लिए शुल्क घटाएंगे दोनों देश
*16* चौथी तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस पावर 13% चढ़ा, जनवरी-मार्च में ₹126 करोड़ का प्रॉफिट हुआ, सोलर एनर्जी का ऑर्डर भी मिला
*17* भारत-पाक सीजफायर के बाद 2975 अंक चढ़ा सेंसेक्स, ये साल की सबसे बड़ी तेजी, 82,430 के स्तर पर पहुंचा; निफ्टी 4% चढ़ा
*===============================*




