कानपुर ब्रेकिंग
वैन चालक को अज्ञात कार सवार लोगों ने जमकर पीटा
टाट मील चौराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल व टी एस आई ने पैसा लेकर आरोपियों को भगा दिया
पीड़ित ने बाबू पुरवा थाने में तहरीर लिख रहा था परंतु नाइट ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने अधूरी एप्लीकेशन लेकर घटना स्थल पर जाकर जांच किया परंतु ना ही रिपोर्ट लिखी और पीड़ित का डॉक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया
आपको बता दे बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले आरिफ पुत्र स्वर्गीय वसी अहमद वैन चालक है बीती रात 11:30 बजे बारात से सवारी लेकर स्टेशन जा रहा था नया पुल के आगे टाटमील चौराहे के करीब पहुंच था कि आगे से तेज रफ्तार कार टाट मील चौराहे की तरफ जा रही थी पीड़ित की गाड़ी पीछे थी अचानक कार चालक ने ब्रेक मारा पीड़ित ने भी ब्रेक लगा दिया इतने में तीन लोग अज्ञात कार से उतरकर पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींचकर लात घुसो से बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया जान से मार डालने की नियत से गर्दन दबा दिया
आने जाने वाले राहगीरों ने शोर मचाया तो कार सवार अज्ञात आरोपी भाग गए
टाटमिल चौराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार टी एस आई इंद्रेश चंद ने मारपीट करने वाले आरोपियों व कार की वीडियो बना लिया
हेड कांस्टेबल अमित कुमार ने पीड़ित से कहा कि आरोपियों की वीडियो मेरे पास है बचेंगे नहीं तुम थाना बाबू पुरवा जाओ रिपोर्ट लिखाओ वीडियो में दे दूंगा पुलिस को पीड़ित ने घटना स्थल पर बाबू पुरवा थाने के दरोगा जी के साथ गया तो हेड कांस्टेबल ने वीडियो डिलीट हो जाने की बात कही दरोगा जी ने कहा कि वीडियो नहीं मिलेगी जिससे शिकायत करना हो कर दो
पीड़ित आरिफ ने यातायात के हेड कांस्टेबल टी एस आई इंद्रेश चंद पर आरोपियों से पैसा लेकर वीडियो डिलीट कर देने का आरोप लगाया है
पीड़ित ने पोर्टल ट्विटर ईमेल के माध्यम से प्रदेश के मुखिया आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी कानपुर पुलिस कमिश्नर से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




