ब्रेकिंग न्यूज़: एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, 50 रुपये की बढ़ोतरी
देशभर में आम जनता को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। सोमवार को सरकार ने एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में उल्लेखनीय इजाफा हो गया है, जिससे रसोई का बजट बिगड़ना तय माना जा रहा है।
नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। पहले से ही बढ़ती महंगाई से जूझ रही जनता के लिए यह फैसला परेशानी बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। अब आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, क्योंकि रसोई गैस हर घर की बुनियादी जरूरत है।
शैलेंद्र सिंह तोमर ब्यूरो चीफ ,जालौन