Top News
1. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध बंद होने वाला है यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनके देश का एक प्रतिनिधिमंडल आज रात सऊदी अरब में अमरीकी अधिकारियों से मुलाकात करेगा, जिसमें यूक्रेन और रूस के बीच आंशिक युद्धविराम पर चर्चा की जाएगी, यूक्रेन आंशिक युद्धविराम पर चर्चा करने के लिए तकनीकी दल भेज रहा है।
2. NIA आज ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में चार खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई ने कहा है कि मणिपुर में सामान्य स्थिति संवाद और एकता से बहाल की जा सकती है।
3. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया।
4. गाजा में संचालित हमास आतंकवादियों का मीडिया में चलने वाला स्वास्थ मंत्रालय जोकि राउंड फिगर में झूठे आंकड़े देकर इसराइल को बदनाम करने का प्रोपेगंडा चलाता है ने आज तो हद हो कर दी उसने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं और 1 लाख 13 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं, मृतकों में पिछले हफ्ते खत्म हुये युद्ध विराम के बाद इजराइली हमले में मारे गये 673 लोग भी शामिल हैं ये आंकड़े पूरी तरह झूठे और अविश्वसनीय हैं आतंकी दुनिया को डराना चाहते है कि देखो यह नरसंहार हो रहा है
5. मुंबई इंडियंस का पहला मैच हारने का सिलसिला बरकरार, चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ की दमदार शुरुआत, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। मुंबई की ओपनिंग मैच में आईपीएल 2012 के बाद से ये लगातार 13वीं हार है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरे मुकाबले में पांच गेंदे शेष रहते मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया।
6. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को फिर भारी भीड़ से अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया, जो पिछले महाकुंभ जैसा था। हालांकि रेलवे ने भगदड़ जैसे हालात पैदा होने की बात से इनकार किया है।
7. अपनी ही सरकार की आलोचना कर लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर मुश्किल में फंस गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला द्वारा जारी बयान में कहा गया कि लोनी विधायक नंद किोर गुर्जर लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैं, जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें नोटिस भेजकर सात दिनों में जवाब देने को कहा गया है।
8. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार शाम से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के सान्याल गांव में रविवार शाम को संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।
9. छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। लक्ष्मण की ये फिल्म दुनियाभर में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है ये फिल्म इसी सप्ताह 600 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगी।
10. नवरात्र, रामनवमी, ईद, वैशाखी पर्व को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफसरों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों को परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किए जाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। बैठक में सीएम योगी ने डीएम-एसपी से लेकर थानेदार तक को निर्देशित किया।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट




