भाजपा समर्थकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताई
लखनऊ(आरएनएस )। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए लखनऊ के भाजपा समर्थकों ने आज बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उत्तर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी पूजा शुक्ला के नेतृत्व में इन नए सदस्यों ने समाजवादी पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया और 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने तथा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किया। उन्होंने भरोसा जताया कि इन नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर्चा को घर-घर और गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और इसी दिशा में आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी और वरिष्ठ समाजवादी नेता देवी बख्श सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख नामों में ममता त्रिपाठी, गुड़िया सिंह, राम विलास शर्मा, मोहम्मद नासिर, तारा श्रीवास्तव, पूनम जायसवाल, दलजीत कौर, अवनीश अवस्थी, अखिलेश अवस्थी, सुनीता सिंह, शिवानी, पिहू त्रिपाठी, सूरज कश्यप, पप्पू, हारून, आशा मौर्या, जितेंद्र मौर्या, अभिषेक मिश्रा, सविता यादव, उदय यादव, रीना शुक्ला, अनीता शुक्ला, सरोज यादव, गुड़िया शुक्ला, आशा द्विवेदी, शिवेंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, इशरत जहां, प्रियंका बाजपेई, पुष्पेन्द्र शुक्ला, रूपेन्द्र उपाध्याय, मुन्नी लाल यादव, शिवशंकर आनंद, रजनीश कुमार, सुधीर कश्यप, प्रेमचंद्र यादव और आमिर गाजी शामिल हैं।सदस्यता ग्रहण समारोह में वरिष्ठ नेता ललित तिवारी, पूर्व पार्षद जगलाल यादव, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महासचिव सुधीर मौर्या, राजू यादव, राकेश यादव, मुजीब खान, शिवम यादव सरकार, विपिन सिद्धार्थ और सूरज वर्मा सहित कई समाजवादी नेता उपस्थित रहे।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इन नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी का विस्तार और मजबूती आम जनता के समर्थन से ही संभव है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन दर्शाता है कि समाज के विभिन्न वर्गों में समाजवादी पार्टी की स्वीकार्यता ब
भाजपा समर्थकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताई
Leave a comment
Leave a comment




