आज के भूकंप की ख़ास बात यह थी कि इसका Epicenter दिल्ली का धौला कुआँ क्षेत्र था.
मेरी याद में शायद यह पहला भूकंप था जिसका epicenter दिल्ली था….. और यह भी ज़मीन से 5 किलोमीटर नीचे था…. इसी कारण तेजी से गड़गडाहट की आवाज भी आई… क्यूंकि टेक्टॉनिक plates का आपस का friction होने पर ऐसी आवाज़ आती हैं.
चूँकि Epicenter यहीं था.. इसलिए 4 तीव्रता का भूकंप भी बहुत तेज लगा. दिल्ली एनसीआर वैसे ही Siesmic Zone 4 में आता है….. यह बहुत संवेदनशील है.
अच्छी बात यह है कि सब सकुशल हैं और किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ




