*प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक: प्रमुख बातें*
*प्रधानमंत्री मोदी*
*राष्ट्रपति ट्रंप की MAGA नीति की तुलना विकसित भारत (MIGA) से की और भारत-अमेरिका साझेदारी को ‘MEGA Partnership’ बताया*
*अमेरिका में भारतीय समुदाय को मजबूत करने के लिए बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा*
*रणनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, वैश्विक मामलों पर व्यापक चर्चा हुई*
राष्ट्रपति ट्रंप*
*26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी*
*भारत को सैन्य बिक्री में बढ़ोतरी, F-35 स्टेल्थ लड़ाकू विमान की संभावित उपलब्धता*
*PM मोदी को अपनी पुस्तक ‘Our Journey Together’ की हस्ताक्षरित प्रति भेंट की और लिखा, “आप महान हैं”*
*भारतीय विदेश मंत्रालय ने बैठक को उत्पादक और सार्थक बताया*
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




