*धूमधाम से निकाली गई बाबा खाटू श्याम की विशाल शोभा यात्रा*
बांदा। बाबा खाटूश्याम सेवा मंडल के द्वारा हर माह शुक्ल पक्ष की जयाएकद्शी को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमे भक्तगण उपस्थित बाबा श्याम को निशान चढ़ा कर पूजा अर्चना की और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना और जगह जगह स्वागत किया गया वरिष्ठ पत्रकार बड़कू भैया किया जोरदार स्वागत भक्तो का उत्साह बाढ़ाया गया अध्यक्ष मोंटू गुप्ता ने बताया आने वाले समय गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा जिससे हर नगर वासियों अपील आपने आस पास पशु पक्षियों जानवरों को जल की व्यवस्था करनी चाहिए और। जल को बर्बाद होने से बचाया जय शासन और प्रशासन से अनुरोध है की जो पाइपलाइन टूटी हो उनको जल्द से जल्द से की जाए इससे जल को बचाया जा सके।इस पर जिम्मेदार अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए और यात्रा में पुलिस प्रशासन की तरफ बहुत संयोग किया और मीडिया प्रभारी। बाबा खाटूश्याम तहे दिल धन्यवाद करता हूं। खाटू श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता ने बताया 23वी निकली गई यात्रा मे उपस्थित खाटू श्याम के पदाधिकारी संरक्षक पप्पू शिवहरे राकेश गुप्ता सुधीर तिवारी अध्यक्ष मोंटू गुप्ता महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता कोषाध्याय जीतू गुप्ता उपाध्यक्ष अमित गुप्ता डॉक्टर के के गुप्ता, राधे राधे डीके सोनी अभय सिंह राजेश जैन पिंटू गुप्ता नरेंद्र सोनी आशु सबिता पप्पू गुप्ता गुड्डू विष्णु चौरसिया विवेक गुप्ता हरीशंकर ,विनोद मनोज शिवा सुधीर तिवारी मोहित चौरसिया सोहन कुशवाह संतोष यादव धीरज साहू अमित सेठ सचिन रैकवार और महिला अध्यक्ष विमला यादव महामंत्री शैल गुप्ता रूबी गुप्ता संगीता शिवहरे नंदनी यादव उपाध्यक्ष सुमन यादव आदि भक्त उपस्थित रहे। तिंदवारी कानपुर से भी भक्त शामिल रहे जिसमें से अमन गुप्ता तिंदवारी शैलेंद्र गुप्ता समिति शीतल गुप्ता तिवारी और कानपुर से राकेश गुप्ता आदि लोग अन्य जगह से बाबा के दरबार पर आए।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




