*_⬇️ Night News ⬇️_*
*बुधवार, 5 फरवरी 2025*
*खास खबर*
👇
A. दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल में से 9 में BJP को सत्ता, 2 में AAP की सरकार का अनुमान; कुल 57.85% वोटिंग।
B. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मुफ्त राशन लेने वालों सावधान! लाभार्थियों के डेटा साझा करने जा रहा आयकर विभाग।
*प. बंगाल👇*
C. कोलकाताः नेताजीनगर में ब्यूटीशियन की रहस्यमय मौत, फ्लैट से मिला लटकता शव, पीहर वालों का पति पर हत्या का आरोप।
D. हावड़ाः डोमजूड़ में लॉन्ड्री के सेप्टिक टैंक से मालिक लक्ष्मण साव (50) सड़ा-गला शव बरामद, व्यवसायिक साथी फरार।
E. दो वर्षीय बेटी को छोड़ा, विवाह की मांग पर प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी गृहवधू, 6 वर्ष पहले हो चुका विवाह, उ. 24 परगना के गाईघाटा की घटना।
F. दुर्गापुर के अंडाल में सरस्वती पूजा के दौरान दो पक्षों में मारपीट, भुजाली से हमले में 4 लोग गंभीर घायल, दो गिरफ्तार।
G. नदियाः बाईक हादसे में प्रेमी को खोने के प्रेमिका पूजा राय ने फंदे से लटककर की आत्महत्या।
H. बनगांवः पेट्रापोल पोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी! दस्तावेजों के साथ 1 गिरफ्तार।
I. जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी में सास ने दामाद को सरे राह जड़े थप्पड़-मारे जूते, प्रेमिका के साथ पकड़ा था रंगे हाथ।
*देश-विदेश👇*
J. मप्र के शिवपुर में टीचर निकला धनकुबेर; मिली 8 करोड़ की संपत्ति, EOW के छापे में बड़े खुलासे।
K. केरल में पकड़ा गया ‘नटवरलाल’, लोगों से आधी कीमत में स्कूटी का लालच देकर 20 करोड़ ठगे।
L. GST के रडार पर प्रयागराज के होटल, जांच शुरू… किस होटल में कितने की हुई बुकिंग, सब चलेगा पता।
M. पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत से बातचीत के लिए गिड़गिड़ाए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ।
*व्यापार-बाजार👇*
स्विगी को झटका: मुनाफे से घाटे में आ गई कंपनी, ₹799 करोड़ का घाटा, शेयर भी क्रैश।
================




