अपहृत किशोरी साहित युवक गिरफ्तार भेजा जेल
भीतर गांव घाटमपुर साढ़ थाने क्षेत्र भीतरगांव चौकी क्षेत्र लव जिहाद की सूचना पर तुरंत एक्शन में आई साढ़ थाना पुलिस ने कुछ घंटे अपहृत किशोरी समेत युवक को हमीरपुर जनपद के मौदहा से गिरफ्तार किया बताया जाता है की अनस 19 पुत्र जाकिर हुसैन के दूसरे गांव निवासी गैर मुस्लिम किशोरी से सोशल मीडिया के मा मध्य म से संपर्क हुआ और वह बीते दिन उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया जानकारी मिलने पर थाने पहुंची किशोरी के पिता तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहृत किशोरी की तलाश में टीम लग गई थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह सिंह ने बताया कि अनस को किशोरी समेत हमीरपुर जनपद मौदहा से गिरफ्तार किया गया
संवाददाता
अजय कुमार की रिपोर्ट




