(चेन्नई)आईएसआईएस भर्ती मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 16 स्थानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
चेन्नई ,28 जनवरी(आरएनएस)। इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है। तमिलनाडु में ढ्ढस्ढ्ढस् से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई। सीरकाजी और थिरुमुलैवासल में तलाशी ली जा रही थी।
यह जांच आईएसआईएस के उस मॉडल के खिलाफ हो रही है, जिसके जरिए युवाओं को कट्टरपंथ बनाया जा रहा है। केरल, तमिलनाडु के युवाओं को आईएसआईएस में भर्ती कराने की कोशिश हो रही है।
(चेन्नई)आईएसआईएस भर्ती मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 16 स्थानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
Leave a comment
Leave a comment




