*कानपुर कमिश्नरेट के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थ विक्रेताओं के हौसले बुलंद..?*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज चैनल
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
बाबू पुरवा थाना के बगही चौकी के चंद कदम की दूरी पर खुलेआम हो रही मादक पदार्थों का विक्रय..
*माया नाम की महिला बिकवा रही मादक पदार्थ गांजा ,चरस….*
उक्त प्रकरण के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि माया का भाई किस तरीके से बेच रहा खुलेआम गांजा।
उक्त मादक पदार्थों के विक्रय का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल…?
*मादक पदार्थों के विक्रय करने पर पूर्व में भी उक्त महिला माया कई बार एनडीपीएस में जा चुकी है जेल।*
सबसे बड़ा अहम सवाल यह है कि उक्त माया को किस सफेद पोश नेता या सिस्टमबाज का आशीर्वाद प्राप्त है जो की चौकी के 200 मीटर की दूरी पर खुलेआम बेचा जा रहा है चरस गांजा..
मादक पदार्थों के विक्रय की माफिया ! माया के ऊपर कारवाई होती है या नहीं या फिर ऐसे ही गांजा चरस बेचती रहेगी खुलेआम




