फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने चेक बाउंस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई है. कोर्ट ने कहा- ‘रामगोपाल वर्मा को शिकायतकर्ता को 90 दिन के भीतर 3.72 लाख रुपए देना होगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें तीन महीने की सजा और भुगतनी होगी.’ यह मामला पिछले 7 सालों से चल रहा था. सुनवाई के दौरान रामगोपाल वर्मा कोर्ट में मौजूद नहीं थे. इसके चलते उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. इस मामले पर रामगोपाल वर्मा ने X पर लिखा- ‘मेरे और अंधेरी कोर्ट के बारे में जो खबरें आई हैं, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह 7 साल पुराना मामला है. इसमें 2.38 लाख रुपए का विवाद है, जो मेरे पूर्व कर्मचारी से संबंधित है. मेरे वकील इस मामले को देख रहे हैं. फिलहाल यह मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता
ब्यूरो रिपोर्ट




