चकगर्बी में बसी डेढ दर्जन से अधिक कॉलोनियों के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं व पट्टे के लिए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन सौंपा।
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर,23 जनवरी। सर्व कामगार सेवा संघ ने प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में पूगल रोड के समीप बसी चकगर्बी की डेढ दर्जन से अधिक कॉलोनियों के नागरिकों ने मूलभूत सुविधाओं व पट्टों के लिए केन्द्र मंत्री को सैकड़ों निवासियों ने ज्ञापन सौंपा।संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कॉलोनी वासियों की आवाज बनकर केन्द्रीय मंत्री को बताया कि इन कॉलोनियों में लगभग बीस वर्षों से यहां निवास कर रहे है,निवासियों को मूलभूत सुविधाएं, चकगर्बी की जमीन को सरकारी भूमि मानते हुए कानून सम्मत पटे जारी करवाये एवं मास्टर प्लान 2024 पर दर्ज आपत्ति को सही मानते हुए संशोधन करवाया जाये तथा कॉलोनाइजर, गिरदावर, पटवारी इस भूमि का बेचान करने वालो के खिलाफ कानून सम्मत कार्यवाही की जाये एवं आर ए एस लेवल की कमेटी बनाकर इस पुरे प्रकरण की जांच करवाई जाये।
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने संघ आश्वासन दिया की आपकी राज्य स्तर पर बात रखी जायेगी और अतिशीघ्र चकगर्बी निवासियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा जिससे दो दशकों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा।इस मौके पर त्रिलोकाराम भाखर,भरत सिंह,शंकर कूकणा, गोपीचंद प्रजापत, राजेन्द्र कुमार सैन, पूनमाराम ज्याणी, रामकिशन कुकणा, बंशीराम भाट,भादरराम भाट, दीपाराम भाट, पंछीराम,दूलाराम, भंवरलाल जाट, विनोद रामावत, गणेश रामावत सहित संघ के जिला महामंत्री लक्ष्मण कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवकिशन साध, प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश स्वामी,सुभाष पुरोहित, कैलाश सारस्वत, सुनील पारीक उपस्थित रहे।
चकगर्बी में बसी डेढ दर्जन से अधिक कॉलोनियों के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं व पट्टे के लिए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ज्ञापन सौंपा।
Leave a comment
Leave a comment