*कानपुर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गौ मांस तस्करों को धरदबोचा और किया क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन के हवाले*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*जानकारी अनुसार गौ मांस तस्कर चचेरे भाई हैं, और पुलिस कार्यवाही में आरोपियों ने बताया कि जालौन से लेकर आते थे गौ मांस ऑन डिमांड*
*बजरंग दल कार्यकर्ताओं को रास्ते में जानकारी मिली कि नीली रंग की स्कूटी सवार डेढ़ कुंटल गौ मांस लेकर जा रहे हैं दो गौ मांस तस्कर*
*तभी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीछा करते हुए कालपी रोड स्थित OFC के सामने धर दबोचा, बताया जाता है कि तस्करों को रास्ते में रोका जा रहा था लेकिन स्कूटी और तेज़ रफ़्तार में भगाते जा रहे थे तभी ofc के सामने किसी तरह से गाड़ी को ठोकर लगी और दोनों तस्कर भाई पकड़े गए, तभी भारी भीड़ मौजूद हो गई, तत्काल अरमापुर पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई*
*अरमापुर पुलिस ने दोनों तस्करों की स्कूटी से डेढ़ कुंतल गौ मांस बरामद किया और उचित कार्यवाही कर बंद किया, बताया जाता है कि दोनों तस्कर उन्नाव निवासी हैं*