*कानपुर
*अपडेट:* पनकी पुलिस की शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा से हुई मुठभेड़।
आज कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चखमा देकर फरार हो गया था शातिर।
चेकिंग के दौरान पनकी के कपली अंडरपास के पास शातिर की पुलिस से हुई मुठभेड़।
शातिर आरिफ उर्फ माठा ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर की फायरिंग।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा के पैर में लगी गोली।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट