*पिता ने कहा – कमाकर ला… बेटा यूट्यूब देखकर बैंक लूटने पहुंच गया…*
एक मतकमाऊ बेटे ने अपने पिता से रुपए मांगे, तो पिता ने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं हैं… तू खुद अपने पैरों पर खड़ा हो, मैं तेरा खर्चा नहीं उठा सकता… तू खुद कमाकर ला और अपना खर्चा उठा… इस पर बीएससी थर्ड ईयर का छात्र यूट्यूब खोलकर बैठ गया और उसने करीब सालभर तक मोबाइल में यही सर्च किया कि अकेला व्यक्ति बैंक कैसे लूट सकता है..?
खबरों के अनुसार, मामला यूपी से कानपुर के घाटमपुर के पतारा स्टेट बैंक से सामने आया है… इस बैंक में लविश मिश्रा नामक एक युवक साइकिल पर सवार होकर पहुंचा और अपने साथ चाकू, तमंचा ब्लेड आदि लाया… यहां उसने पहले गार्ड पर हमला किया, फिर बैंक मैनेजर सहित अन्य से हाथापाई की… उसने जमकर उत्पात को मचाया, लेकिन लविश बैंक लूटने में नाकाम रहा और उसे सभी ने मिलकर घेर दबोचा तथा पुलिस के हवाले किया… मामले की जानकारी मीडिया को देते हुए एसीपी रंजीत कुमार बताते हैं कि इसके पिता ने इससे कमाकर लाने को कहा था, लेकिन यह यूट्यूब देख बैंक लूटने की योजना बनाता रहा… इसके मोबाइल से करीब 50 ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनके जरिए यह बैंक लूटने की योजनाएं बनाता था… वहीं लविश ने पूछताछ में यह भी कहा कि कुछ लोग उसे रास्ते में मिले थे, उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती उसे बैंक लूटने भेजा… लेकिन मोबाइल ने उसकी पोल खोलकर रख दी..!