माइक्रोबायोलॉजी फ्रॉम बैंचसाइड टू बेडसाइड विषय पर यूके के डॉ. प्रशांत पुरोहित का हुआ व्याख्यान।
विजय कपूर की report
बीकानेर,17 जनवरी।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को किंग्स मिल हॉस्पिटल यूनाइटेड किंगडम के कंसल्टेंट क्लिनिकल माइक्रोबायलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत पुरोहित ने माइक्रोबायोलॉजी फ्रॉम बैंचसाइड टू बेडसाइड विषय पर अपना व्याख्यान दिया और संवाद किया.
डॉ. तरुणा स्वामी ने बताया कि विभाग अध्यक्ष डॉ. अंजली गुप्ता और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बीपी शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेमिनार में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की फैकल्टी पीजी एवं यूजी स्टूडेंट्स ने भाग लिया, सत्र समाप्ति पर डॉक्टर प्रशांत ने मेडिकल स्टूडेंट्स के प्रश्नों का जवाब दिया ।
*ये रही सेमिनार की मुख्य बातें*
माइक्रोबायोलॉजी की शिक्षा प्रणाली कैसी है, कैसी होनी चाहिए, भविष्य कैसा होगा भारत में और भारत से बाहर कैरियर डेवलेपमेंट परीक्षा प्रणाली और पाठ्यक्रम के बीच सामंजस्य बैठाना भारत और भारत से बाहर वर्किंग कल्चर दोनों जगहों पर यूजी और पीजी की शिक्षा प्रणाली भारत और यूके में क्या सिस्टम रहता है वहां की अच्छाई और कमियों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई