सुबह 8:oo बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ के आशियाना स्थित विशाल मेगा मार्ट ने उपभोक्ता से जबरन 18 रुपये कैरी बैग के वसूले। उपभोक्ता आयोग ने मामले में मार्ट पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और 45 दिन में जुर्माना लौटाने का आदेश दिया।
➡लखनऊ के रहमान खेड़ा काकोरी में ऑपरेशन टाइगर के दौरान सड़क दुर्घटना में डिप्टी रेंजर अमित सिंह की कार पलट गई। वे टाइगर रेस्क्यू ड्यूटी पर जा रहे थे, जब उलरापुर के पास कार के सामने टाइगर आ गया। अचानक ब्रेक लगाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और डिप्टी रेंजर अमित सिंह घायल हो गए।
➡कन्नौज में 28 साल पुराने मारपीट के मामले में एसीजेएम कोर्ट ने सौरिख के नुनेरी बेहटा गांव के दो आरोपियों को 2-2 साल की सजा सुनाई। दोनों पर 1-1 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया।
➡बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद पति ने धारदार हथियार से अपने सीने पर कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
➡ललितपुर में LUCC के शबाब हुसैन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। DIG ने यह इनाम घोषित करते हुए बताया कि शबाब ने मेडिकल समेत कई क्षेत्रों में निवेश कर फर्जीवाड़ा किया। लखनऊ, कानपुर, उरई समेत 16 राज्यों और 22 जिलों में यह घोटाला फैला है। समीर अग्रवाल पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है, जो दुबई फरार हो चुका है। आरोपियों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। LUCC द्वारा ललितपुर जिले में हजारों करोड़ का फर्जीवाड़ा करने के बाद एसपी ने शबाब को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया है।
➡बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के भरतपुर गांव में एक युवक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। वह ट्रांसफार्मर के पास खेल रहे बच्चों को भगाने गया था, लेकिन खुद हादसे का शिकार हो गया। उसकी पत्नी ने जान पर खेलकर उसे बचाया और डंडे से पीटकर उसे ट्रांसफार्मर से छुड़ाया। हादसे में युवक 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया।
➡झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम भस्नेह तालाब में लापता युवक का शव तालाब के पानी में उतराता हुआ मिला। युवक कटरा बाजार 11 जानकारी से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
➡कन्नौज के छिबरामऊ में छात्र द्वारा छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारने का मामला सामने आया। लखनऊ के PGI में इलाज के दौरान आरोपी छात्र की मौत हो गई। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। छात्रा की हत्या के बाद छात्र ने खुद को गोली मारी थी।
➡झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम भस्नेह तालाब में लापता युवक का शव तालाब के पानी में उतराता हुआ मिला। युवक कटरा बाजार 11 जानकारी से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
➡ललितपुर के लखनवाड़ा जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर और आंखों पर गहरी चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला जखौरा ग्राम आलापुर का है।
➡बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। फायरिंग में बदमाश अयान उर्फ भोलू के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया। मामला कोतवाली सिकंदराबाद का है।
➡रुड़की के पथरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। गोली लगने से बदमाश घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और नशीली दवाइयां बरामद की हैं।
➡मेरठ के परतापुर क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुआ सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आया। सूचना पर वन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ दिन पहले तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिली थी। CCTV फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट