आठवें वेतन आयोग की घोषणा
कर्मचारियों के क्षेत्र में कार्यरत देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के प्रयास के कारण आज देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी खुशी का दिन है आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है, इसकी जानकारी रेलमंत्री आश्वनी वैष्णव ने दी। भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक टोली दिसंबर 2024 में फिर जनवरी 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से मुलाकात कर आठवें वेतन आयोग के गठन से संबंधित चर्चाऐं कि और इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने का रास्ता तैयार किया। जिससे समय रहते इसपर कार्य किया जा सके और नियत समय 2026 से इसे लागू भी किया जा सकें। जिसको मंजूरी दे दी गई इस सरकारी कर्मचारियों को वेतन में अच्छी वृद्धि की संभावना है। भारतीय मजदूर संघ की अनुसंगिक संगठन सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के महामंत्री साधू सिंह के नेतृत्व में आठवें वेतन आयोग के लिए कई दौर का प्रयास किया जा रहा था और अंततः सरकारी कर्मचारीयों को उनका हक समय से देने के लिए महामंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी, वित्त मंत्री जी एवं रेल मंत्री जी को धन्यवाद दिया। आज सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।