*भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास वन डे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत*,
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीतका स्वाद चखा है।
एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में 304 रनों से रौंदा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 435 रन लगाए।
इसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 131 रन बनाकर ढेर हो गई।
बल्लेबाजी में प्रतीका रावल ने 154 तो कप्तान स्मृति मंधाना ने 135 रन की धांसू पारी खेली। वहीं,
गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट झटके।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम भी कर लिया है।
स्मृति मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों में शतक जमाया।
भारतीय कप्तान ने 80 गेंदों पर 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 135 रन की दमदार पारी खेली।
वहीं, ऋचा घोष ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 42 गेंदों पर 59 रन की तेज तर्रार पारी खेली।