कानपुर
करोड़ों की सीलिंग जमीन पर भूमफिया कर रहे कब्जे का प्रयास।
1986 सीलिंग एक्ट के तहत केडीए ने की थी सीलिंग की कार्रवाई
विभागीय मिलीभगत से हो रही करोड़ों की जमीन पर कब्जे की कोशिश
कब्जे के इस खेल में केडीए के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता …सूत्र
भूमाफिया सुभाष सिंह,अमरजीत यादव और बऊअन दुबे समेत कई लोग मिलकर कर रहे कब्जे का खेल …सूत्र
रमेश चंद्र मिश्रा की जमीन पर हुई थी केडीए की सीलिंग कार्रवाई
रमेश चंद्र मिश्रा ने कोर्ट में दाखिल किया था सीलिंग हटाने को लेकर परिवाद
क्या कब्जा हो जाने के बाद जागेगा केडीए,क्या ऐसे ही लुटती रहेगी सरकारी जमीनें।
सरकारी जमीनों के साथ जमाने से पड़ी दान में मिली जमीनें जिनके वारिसान न होने के कारण केडीए के स्टाफ की मिली भगत से फर्जी आदमी खड़ा कर किया जा रहा है खरी बिक्री का खेल प्रकरण कानपुर के श्याम नगर नेवरा गांव का
आखिर कब होगी भूमफिया के खिलाफ कार्रवाई
आराजी संख्या 1753 मिर्जापुर थाना कल्याणपुर का मामला।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट