*कोतवाली गंगा घाट उन्नाव पुलिस का सराहनी कार्य*
*थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव ।*
*पेमेण्ट एप के माध्यम से फ्रॉड कर निकाली गई 1,60,800/- रु0 की संपूर्ण धनराशि पुलिस ने कराई रिफण्ड*
*थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा पेमेन्ट एप के माध्यम से फ्रॉड की गई 1,60,800/- रु0 की संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते मे कराई गयी रिफण्ड* ।
आवेदक रवेश पुत्र रामशंकर निवासी उद्धाखेडा मजरा हाजीपुर पोस्ट शंकरपुर सराय थाना गंगाघाट उन्नाव द्वारा साइबर पोर्टल पर आनलाइन प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 14.08.2024 को फोन पे के माध्यम से 1,60,800/- रू0 का फ्रॉड होने विषयक दिया गया था । जिस पर थाना गंगाघाट की टीम एवं साइबर क्राइम थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक की 1,60,800/- रू0 की संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में रिफण्ड करायी गई।
*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्र0नि0 श्री अनुराग सिंह
2.ASI/क0आ0 पंकज कुमार
3.म0का0 शमरीन बानो
4.थाना साइबर क्राइम टीम उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट