कानपुर
कानपुर साउथ जोन डीसीपी के दिशा निर्देशन एसीपी के आदेशों का पालन कर गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के नेतृत्व में थाना चौकी पुलिस सड़को पर पैदल गश्त करते हुए दिखी कार्यरत।*
गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने अपने सहयोगी पुलिस टीम के साथ मकरसंक्रांति के त्यौहार को देखते हुए सड़क पर उतरकर क्षेत्र में पैदल गश्त कर संदिग्ध वाहनों को रोककर पेपर चेक कर सख्त हिदायत देते हुए कार्यवाही की।*
थाना प्रभारी ने पैदल गश्त के दौरान क्षेत्र में संभ्रांत बुढ़े बुजुर्गों से हाल चाल जान कर किसी प्रकार की क्षेत्र की समस्या को अवगत कराने को बताया।*
पुलिस की परिवारिक मित्रवत कार्यशैली को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने थाना पुलिस की सराहना की।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट